पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 , जम्मू कश्मीर में 96 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: September 4, 2021 01:18 IST2021-09-04T01:18:39+5:302021-09-04T01:18:39+5:30

32 new cases of corona virus infection in Punjab, 96 new cases were reported in Jammu and Kashmir | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 , जम्मू कश्मीर में 96 नये मामले सामने आये

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 , जम्मू कश्मीर में 96 नये मामले सामने आये

जम्मू कश्मीर, पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 96, 32, 12 और चार नये मामले सामने आये। पंजाब और हरियाणा में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत भी हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 96 नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,25,714 हो गयी है, जिनमें से 319925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 4,409 पर स्थिर है। पंजाब सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 32 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 600745 हो गयी है जिनमें से 583957 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16437 हो गयी है। हरियाणा सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 12 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,70,534 पर पहुंच गयी है जिनमें से 760208 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 9,681 हो गयी है।केंद्रशासित चंडीगढ़ में संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 65114 हो गयी है, जिनमें से 64260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । यहां मरने वालों का आंकड़ा 814 पर स्थिर है । बुलेटिन के अनुसार जम्मू कश्मीर में 1,380 मामले उपचाराधीन हैं जबकि पंजाब में 351, हरियाणा में 301 और चंडीगढ़ में 40 मामले उपचाराधीन हैं । बुलेटिन के अनुसार जम्मू कश्मीर में म्यूकरमाइकोसिस के 45 मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 32 new cases of corona virus infection in Punjab, 96 new cases were reported in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department