तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 315 नए मामले, दो की मौत
By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:17 IST2021-09-09T21:17:43+5:302021-09-09T21:17:43+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 315 नए मामले, दो की मौत
हैदराबाद, नौ सितंबर तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 315 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,60,786 हो गए।
इसके साथ ही महामारी से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 3,891 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 6,51,425 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में अभी 5,470 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 2.52 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।