दिल्ली में कोविड-19 से 311 मरीजों की मौत हुई, 20000 से अधिक नये मामले आये सामने

By भाषा | Updated: May 5, 2021 16:46 IST2021-05-05T16:46:17+5:302021-05-05T16:46:17+5:30

311 patients died due to Kovid-19 in Delhi, more than 20,000 new cases were reported. | दिल्ली में कोविड-19 से 311 मरीजों की मौत हुई, 20000 से अधिक नये मामले आये सामने

दिल्ली में कोविड-19 से 311 मरीजों की मौत हुई, 20000 से अधिक नये मामले आये सामने

नयी दिल्ली, पांच मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 311 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20,960 नए मामले सामने आए एवं संक्रमण दर 26.37 फीसदी रही।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार दोपहर को एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी।

यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 30 फीसद के नीचे रही है।

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि हर प्रकार की कोशिश एवं आक्रामक कोविड-19 प्रबंधन के फलस्वरूप यहां संक्रमण दर में नाटकीय गिरावट आयी है।

उसने कहा, ‘‘ बस 10 दिनों के अंदर दिल्ली की सक्रमण दर में नौ फीसद की गिरावट आयी। 26 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर 35 फीसदी थी और पांच मई को यह घटकर करीब 26 फीसदी रह गयी।’’

सरकारी आंकड़े के हिसाब से राजधानी में मंगलवार को संक्रमण दर 26.73 प्रतिशत , सोमवार को 29.56 प्रतिशत, रविवार को 28.33 प्रतिशत, शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शुक्रवार को 32.7 फीसदी, बृहस्पतिवार को 32.8 प्रतिशत, बुधवार को 31.8 फीसदी, पिछले मंगलवार को 32.7 और पिछले सोमवार को 35 फीसदी थी।

यहां 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 फीसदी रही थी।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,953 मामले, सोमवार को 18,043 (15 अपैल के बाद सबसे कम) , रविवार को 20,394 , शनिवार को 25,219 , शुक्रवार को 27,047 , बृहस्पतिवार को 27,047 ,बुधवार को 25,986 , पिछले मंगलवार को 24,149 , पिछले सोमवार को 22,933 नये मामले सामने आये थे।

शहर में मंगलवार को 338,सोमवार को 448 (अबतक सर्वाधिक) , रविवार को 407 , शनिवार को 412 , शुक्रवार को 375 , बृहस्पतिवार को 395 ,बुधवार को 368 , पिछले मंगलवार को 381 , पिछले सोमवार को 380, पिछले रविवार को 350 और पिछले शनिवार सप्ताह शनिवार को 357 मरीजों की मौत हुई।

शहर में अबतक कोविड-19 के 12,53,902 मामले सामने आ चुके हैं। उनमें 11.43 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और अबतक 18063 मरीजों की जान चली गयी।

फिलहाल यहां 91859 मरीज उपचाररत हैं। शहर में 21528 कोविड बिस्तरों में बस 1518 बिस्तर खाली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 311 patients died due to Kovid-19 in Delhi, more than 20,000 new cases were reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे