आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 310 नए मामले, दो मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:57 IST2021-10-11T19:57:41+5:302021-10-11T19:57:41+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 310 नए मामले, दो मरीजों की मौत
अमरावती, 11 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद से सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम, 310 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवर को सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 994 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।
विभाग के अनुसार राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,57,562 हो गई है जिनमें 20,36,048 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 14,256 मरीजों की जान चली गयी।
राज्य सरकार का कहना है कि फिलहाल 7,258 मरीज उपचाराधीन हैं। सोमवार को गुंटूर जिले में 54, एसपीएस नेल्लोर में 51, चित्तूर में 45, विशाखापत्तनम में 42, पूर्वी गोदावरी में 38, कृष्णा में 28 और प्रकाशम जिले में 23 नये मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।