COVID-19: तमिलनाडु में एक ही स्कूल के 31 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 10 पैरेंट्स भी हुए संक्रमित
By रुस्तम राणा | Updated: July 8, 2022 18:16 IST2022-07-08T18:04:04+5:302022-07-08T18:16:22+5:30
बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

COVID-19: तमिलनाडु में एक ही स्कूल के 31 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 10 पैरेंट्स भी हुए संक्रमित
चेन्नई: देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी भी जारी है। भारत में भी इसके हजारों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तमिलनाडु के थेनी जिले के अंदीपट्टी में एक ही स्कूल के 31 छात्रों को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। ये सभी बालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा छात्रों के 10 माता-पिता की भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,815 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए हैं, जो कुल केसलोएड को 4,35,85,554 तक पहुंचाते हैं। इस बीच, 38 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,34 हो गई।
Tamil Nadu | 31 students have tested COVID positive from the same school in Andipatti in Theni district. 10 parents have also tested positive. The district education department has temporarily closed the school after a huge number of covid cases were reported there.
— ANI (@ANI) July 8, 2022