असम में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव में 31 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Updated: October 16, 2021 20:20 IST2021-10-16T20:20:12+5:302021-10-16T20:20:12+5:30

31 candidates are in the fray in the by-elections for five assembly seats in Assam | असम में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव में 31 उम्मीदवार मैदान में

असम में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव में 31 उम्मीदवार मैदान में

गुवाहाटी, 16 अक्टूबर असम में आगामी 30 अक्टूबर को विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये शनिवार को नाम वापसी के बाद अब कुल 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन विभाग की तरफ से यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

आठ उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब गोसाईगांव, भवानीपुर, तमुलपुर, मरियानी और थोवरा विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि नाम वापस लेने वालों में तीन तमुलपुर से चुनाव मैदान में थे जबकि पांच गोसाईगांव से चुनाव लड़ रहे थे।

गोसाईगांव सीट से जोवेल टुडू (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), जिरोन बसुमतारी (यूपीपीएल), ध्रुबा कुमार ब्रह्म नारजारी (बीपीएफ), खैरुल अनम खांडाकर (एआईयूडीएफ) के अलावा उत्तम कुमार तालुकदार, कमल रॉय, उस्मान गनी एसके और अब्दुल हाशम अकंद (सभी निर्दलीय) चुनाव लड़ रहे हैं।

भवानीपुर सीट से फणीधर तालुकदार (भारतीय जनता पार्टी), शैलेंद्र नाथ दास (आईएनसी), जब्बर अली (एआईयूडीएफ), मिराजुल हक (रोड मैप पार्टी), सिबेन दास (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), शौकत अली अहमद के अलावा मैदान में खंफा खुंगुर गोयारी और अरिफुल इस्लाम (सभी निर्दलीय) हैं।

तमुलपुर निर्वाचन क्षेत्र में भास्कर दहल (कांग्रेस), ब्रजेंद्र नाथ डेका (गण सुरक्षा पार्टी), जोलेन दैमारी (यूपीपीएल), राजकुमार बारो (वीपीआई) के अलावा गणेश कचारी और यशवंत चौहान (दोनों निर्दलीय) उम्मीदवार हैं।

मरियानी सीट से रूपज्योति कुर्मी (भाजपा), लुहित कोंवर (कांग्रेस), गोपाल चंद्र घटुवार (असम संग्रामी मंच) और संजीव गोगोई (निर्दलीय) उम्मीदवार हैं।

थोवरा में सुशांत बोरगोहेन (भाजपा), मोनूरंजन कोंवर (आईएनसी), कृष्णा गोगोई (भाकपा) के अलावा धाजिया कोंवर और लोहित गोवाला (दोनों निर्दलीय) मैदान में हैं।

गोसाईगांव और तमुलपुर में मौजूदा विधायकों की मौत के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है, जबकि भवानीपुर, मरियानी और थोवरा के निवर्तमान विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया था।

मतगणना दो नवंबर को होगी और समूची चुनावी प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 31 candidates are in the fray in the by-elections for five assembly seats in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे