श्रीनगर/कोहिमा, 22 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,803 हो गई। वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,850 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी से 134 और जम्मू संभाग से 174 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 3,646 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 1,13,307 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
नगालैंड में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,866 हो गई। वहीं 50 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,244 हो गई।
राज्य में अब 417 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉक्टर डेनिस हांगसिंग ने दैनिक कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।