ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले, 11 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 27, 2021 09:38 IST2021-07-27T09:38:40+5:302021-07-27T09:38:40+5:30

ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले, 11 लोगों की मौत
ठाणे, 27 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए हैं,जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 5,43,240 हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सामने आए इन मामलों के अलावा संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 10,988 हो गई है।
उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,29,299 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,117 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।