केरल में कोविड-19 के 3021 नए मामले, ब्रिटेन से लौटे दो लोग संक्रमित पाए गए
By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:58 IST2021-01-04T19:58:58+5:302021-01-04T19:58:58+5:30

केरल में कोविड-19 के 3021 नए मामले, ब्रिटेन से लौटे दो लोग संक्रमित पाए गए
तिरुवनंतपुरम, चार जनवरी केरल में सोमवार को 3021 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया तथा 19 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद कुल मामले 7,78,873 हो गए तथा मृतक संख्या 3160 पहुंच गई है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि ब्रिटेन से हाल में लौटे दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ब्रिटेन से हाल में लौटे अबतक कुल 39 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस के नए प्रकार का पता लगाने के लिए पुणे के एनआईवी में भेजे नमूनों में से 12 के नतीजे आए गए हैं और इनमें नया प्रकार नहीं पाया गया है।
सोमवार को सामने आए कुल मामलों में से 52 राज्य के बाहर के हैं जबकि 2643 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। दो सौ 84 मरीजों को कैसे संक्रमण हुआ, इसका पता नहीं चल पा रहा है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, संक्रमितों में 42 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
मंत्री ने बताया कि अबतक कुल 7,12,389 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 63,135 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।