दिल्ली सरकार के कोविड देखभाल केंद्र में 300 बेड का आईसीयू, टेलीमेडिसिन केंद्र खुला

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:59 IST2021-08-12T19:59:18+5:302021-08-12T19:59:18+5:30

300-bed ICU, telemedicine center opened in Delhi government's Kovid Care Center | दिल्ली सरकार के कोविड देखभाल केंद्र में 300 बेड का आईसीयू, टेलीमेडिसिन केंद्र खुला

दिल्ली सरकार के कोविड देखभाल केंद्र में 300 बेड का आईसीयू, टेलीमेडिसिन केंद्र खुला

नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली में फील्ड अस्पताल के व्यापक उन्नयन के क्रम में, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुराड़ी में कोविड देखभाल केंद्र पर 300 बिस्तरों का आईसीयू केंद्र और एक टेलीमेडिसिन केंद्र का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जैन के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि संत निरंकारी मैदान कोविड देखभाल केंद्र जहां स्वस्थ होने की उच्चतम दर देखी गई, उसको भारतीय मूल के चिकित्सकों के लिए ब्रिटिश संगठन (बीएपीआईओ) के 750 चिकित्सकों द्वारा ज्ञान सहायता प्रदान की जाएगी।

बयान में जैन के हवाले से कहा गया, “इस 800 बिस्तरों के कोविड देखभाल केंद्र का 300 से ज्यादा आईसीयू बिस्तरों, वेंटिलेटरों और टेलीमेडिसिन केंद्र के साथ उन्नयन किया जाएगा और यह पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ और बहुत अनोखे मैदानी अस्पतालों में से एक होगा।”

उन्होंने कहा कि कोविड देखभाल केंद्र गहन देखभाल में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा समर्थित आईसीयू देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी।

जैन ने कहा कि यह स्वास्थ्य अवसंरचनाओं को सुधारने की दिशा में “केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता” और दिल्ली के लोगों के प्रति समर्पण है जिससे परियोजना संभव हो सकी।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ज्ञान एवं समर्थन के साथ केंद्र को सहायता देने के लिए बीएपीआईओ के साथ ही संत निरंकारी ट्रस्ट और उसके स्वयंसेवियों के योगदान के प्रति आभार जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 300-bed ICU, telemedicine center opened in Delhi government's Kovid Care Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे