अमृतसर-रोम की उड़ान में सवार 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Published: May 3, 2021 08:19 PM2021-05-03T20:19:42+5:302021-05-03T20:19:42+5:30

30 people on board Amritsar-Rome flight were found infected with corona virus | अमृतसर-रोम की उड़ान में सवार 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

अमृतसर-रोम की उड़ान में सवार 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

नयी दिल्ली, तीन मई एयर इंडिया की गत बुधवार की अमृतसर-रोम उड़ान में सवार 30 लोग इटली पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। विमानन उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन 30 लोगों में से कम से कम चालक दल के दो सदस्य भी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि संक्रमित पाए गए लोगों के साथ ही विमान में सवार सभी 242 लोगों को इटली की सरकार ने पृथक-वास में भेज दिया।

इटली की सरकार ने पिछले बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर भारत से आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों के पृथक-वास में भेजे जाने के निर्देश दिए थे।

भारत में सोमवार को कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गयी है।

देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 30 people on board Amritsar-Rome flight were found infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे