महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3 हजार नए मामले, 15 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: March 31, 2021 12:50 PM2021-03-31T12:50:29+5:302021-03-31T12:52:34+5:30

भारत में 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। भारत में अब तक कुल 1,21,49,335 केस आ चुके हैं।

3 thousand new cases of Covid-19 in Thane, Maharashtra, 15 more dead | महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 3 हजार नए मामले, 15 और लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी साढ़े पांच लाख से ऊपर पहुंच गई है।महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,135 नए मामले सामने आए।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,135 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,840 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 15 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,469 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 2.04 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,79,532 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 88.50 प्रतिशत है।

जिले में अभी 29,839 लोगों का इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 49,938 मामले सामने आए हैं तथा 1,223 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है। 

इस बीच ताजा अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक 354 लोगों की मौत भी कोरोना से पिछले 24 घंटे में हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 62 हजार 468 हो गई है।

भारत में 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। भारत में अब तक कुल 1,21,49,335 केस आ चुके हैं। इसमें 1,14,34,301 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी साढ़े पांच लाख से ऊपर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5,52,566 हो गई है। वहीं, अब तक 6 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है।

Web Title: 3 thousand new cases of Covid-19 in Thane, Maharashtra, 15 more dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे