एयरो इंडिया 2023: नीले आसमान में 3 लड़ाकू विमानों ने ऐसे बनाया दिल, कारनामा देख पीएम मोदी ने बजाई ताली, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: February 13, 2023 12:59 PM2023-02-13T12:59:11+5:302023-02-13T13:10:08+5:30

एयरो इंडिया 2023 के इस प्रदर्शन पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ‘‘आज, ‘एरो इंडिया’ केवल एक शो नहीं, बल्कि यह भारत के आत्मविश्वास और क्षमताओं का भी प्रतिबिंब है।’’

3 fighter jets in the blue sky made hearts like this Aero India 2023 PM Modi clapped watch video | एयरो इंडिया 2023: नीले आसमान में 3 लड़ाकू विमानों ने ऐसे बनाया दिल, कारनामा देख पीएम मोदी ने बजाई ताली, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsएयरो इंडिया 2023 के प्रदर्शन के दौरान तीन लड़ाकू विमानों ने दिल की आकृति बनाई है। इस दौरान वहां पीएम मोदी भी मौजूद थे, इसे देख प्रधानमंत्री ने ताली भी बजाई है। आपको बता दें कि एयरो इंडिया 2023 का आयोजन बेंगलुरू के येलहंका के वायु सेना स्टेशन में हो रहा है।

Aero India 2023: बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 के 14वां संस्करण की आज शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में पीएम मोदी ने इस शो का आज उद्घाटन किया है और बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में मौजूद होकर एरोबैटिक प्रदर्शन भी देखा है। इस दौरान पीए मोदी ने कहा है कि यह वैश्विक स्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की ओर अग्रसर होगा।

इस पर बोलते हुए अधिकारियों ने कहा कि पांच दिवसीय प्रदर्शनी में 700 से अधिक रक्षा कंपनियां और 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ‘एरो इंडिया’ का यह संस्करण देश को सैन्य विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य उपकरण और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। 

एरोबैटिक प्रदर्शन में विमानों ने बनाया दिल

आपको बता दें कि एयरो इंडिया 2023 के 14वां संस्करण में विमानों ने आसमान में दिल की आकृति बनाई है। यह आकृति पीएम मोदी के सामने बनाई गई है जिसे देख उन्होंने ताली बजाकर इसकी तारीफ भी की है। न्यूज एजेंसी द्वारा इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नीले आसमान में पहले दिल की आकृति बनाई गई है और फिर दिल में तीर कर छेद किया गया है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि एक तरफ से एक विमान दिल की की आकृति बना रहा है तो वहीं दूसरी ओर से दूसरा विमान इस आकृति को तैयार कर रहा है। इस बीच तीसरा विमान दिल की आकृति में छेद कर रहा है। 

एयरो इंडिया 2023 पर क्या बोले पीएम मोदी

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘आज, ‘एरो इंडिया’ केवल एक शो नहीं, बल्कि यह भारत के आत्मविश्वास और क्षमताओं का भी प्रतिबिंब है।’’ ऐसे में इस एयर शो में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहीं भारत में अमेरिका की प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स ने कहा है कि ‘‘चूंकि भारत अपनी रक्षा क्षमताओं का आधुनिकीकरण कर रहा है, निश्चित रूप से हम पसंदीदा साझेदार बनना चाहते हैं। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी सह-उत्पादन और सह-विकास साझेदारी पर तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 3 fighter jets in the blue sky made hearts like this Aero India 2023 PM Modi clapped watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे