AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला, हमलावरों ने 3-4 राउंड चलाईं गोलियां
By रुस्तम राणा | Updated: February 3, 2022 19:25 IST2022-02-03T18:13:32+5:302022-02-03T19:25:21+5:30
AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर तीन से चार राउंड गोलियां बरसाईं हैं।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला, हमलावरों ने 3-4 राउंड चलाईं गोलियां
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर तीन से चार राउंड गोलियां बरसाईं हैं। लेकिन इस हमले में वे बाल-बाल बच गए हैं। हमले के बाद उन्होंने मीडिया को बताया, मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला
AIMIM chief Asaduddin Owaisi says that 3-4 rounds of bullets were fired upon his vehicle near Chhajarsi toll plaza while he was heading to Delhi after an election-related event in Kithaur, Meerut (in Uttar Pradesh).
— ANI (@ANI) February 3, 2022
Visual from the spot. pic.twitter.com/WXSQS88bMA
इस हमले में गोली लगने से ओवैसी की गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। हमले के बाद ओवैसी ने कहा, हम सब सुरक्षित हैं। हमलावर कौन थे, उनका उद्देश्य क्या था, इस बारे में अभी जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
ओवैसी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों को भी इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। ओवैसी ने यह भी मांग की है कि हमलावरों के पीछे कौन है? इसका पता लगाया जाना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है।