महाराष्ट्र में दूसरे दौर के पहले दिन 29,884 लगाया गया टीका
By भाषा | Updated: February 16, 2021 18:01 IST2021-02-16T18:01:57+5:302021-02-16T18:01:57+5:30

महाराष्ट्र में दूसरे दौर के पहले दिन 29,884 लगाया गया टीका
मुम्बई, 16 फरवरी महाराष्ट्र में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे दौर के पहले दिन 29,884 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा कर्मियों को टीका लगाया गया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि विभाग के अनुसार मुम्बई में सोमवार को दूसरी खुराक लेने के लिए महज 71 स्वास्थ्यकर्मी ही पहुंचे जबकि 1522 स्वास्थ्यकर्मियों और 3610 अग्रिम मोर्चा कर्मियों ने पहली खुराक ली थी।
एक बयान के अनुसार 29,884 लाभार्थियों के जुड़ने से महाराष्ट्र में टीकाकरण शुरू होने के बाद से अबतक टीकाकरण की संख्या 7,13,672 तक पहुंच गयी है।
उसके मुताबिक सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक 766 टीकाकरण केंद्रों पर जिन 29,884 लोगों को टीका दिया गया उनमें 25,205 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिममोर्चा कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 4,679 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी।
विभाग का कहना है कि सोमवार को जिन 25,205 को टीका लगाया उनमें 9,556 स्वास्थ्यकर्मी और 15,649 अग्रिममोर्चा कर्मी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।