देश में कोविड-19 के 29,398 नए मामले, 414 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 11, 2020 11:01 IST2020-12-11T11:01:47+5:302020-12-11T11:01:47+5:30

29,398 new cases of Kovid-19 in the country, 414 more patients died | देश में कोविड-19 के 29,398 नए मामले, 414 और मरीजों की मौत

देश में कोविड-19 के 29,398 नए मामले, 414 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर देश में इस महीने दूसरी बार शुक्रवार को कोविड-19 के 30,000 से कम नए मामले आए। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 97.96 लााख हो गयी जबकि अब तक 92.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29,398 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गयी। संक्रमण से 414 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,42,186 हो गयी।

मंत्रालय के अनुसार अब तक 92,90,834 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं जिससे ठीक होने की दर भी 94.84 प्रतिशत हो गयी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही।

देश में 3,63,749 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.71 प्रतिशत है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी।

इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 414 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र में 70, दिल्ली में 61, पश्चिम बंगाल में 49, पंजाब में 27 हरियाणा तथा केरल में 26-26 एवं उत्तरप्रदेश में 24 लोगों की मौत हुई।

देश में संक्रमण से अब तक 1,42,186 लोगों की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में 47,972 , कर्नाटक में 11,912 , तमिलनाडु में 11,853, दिल्ली में 9874, पश्चिम बंगाल में 8916 उत्तरप्रदेश में 8011, आंध्रप्रदेश में 7047 और पंजाब में 5007 लोगों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पहले से गंभीर रोगों से ग्रस्त थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 29,398 new cases of Kovid-19 in the country, 414 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे