कन्नौज में भंडारे का प्रसाद खाने से 29 लोग बीमार

By भाषा | Updated: March 7, 2021 14:39 IST2021-03-07T14:39:51+5:302021-03-07T14:39:51+5:30

29 people ill after eating prasad of bhandare in Kannauj | कन्नौज में भंडारे का प्रसाद खाने से 29 लोग बीमार

कन्नौज में भंडारे का प्रसाद खाने से 29 लोग बीमार

कन्नौज (उप्र), सात मार्च कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुखैया में भागवत कथा के बाद शनिवार की रात को आयोजित भंडारे के दौरान प्रसाद खाने से 29 लोग बीमार हो गए।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार बीमारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीजों को पेट में दर्द और गला सूखने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों ने इसे भोजन विषाक्तता का मामला बताया है। सभी बीमार लोग खतरे से बाहर हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बीमारों का हाल चाल लिया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि अस्पताल लाये गए सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। गाँव में भी चिकित्सकों का दल भेजा गया है। गाँव में एसडीएम सदर गौरव शुक्ला और क्षेत्राधिकारी शिवप्रसाद सिंह स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 29 people ill after eating prasad of bhandare in Kannauj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे