कर्नाटक में कोविड-19 के 286 नए मामले आए, सात और संक्रमितों की मौत

By भाषा | Published: November 11, 2021 08:23 PM2021-11-11T20:23:02+5:302021-11-11T20:23:02+5:30

286 new cases of Kovid-19 came in Karnataka, seven more infected died | कर्नाटक में कोविड-19 के 286 नए मामले आए, सात और संक्रमितों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 286 नए मामले आए, सात और संक्रमितों की मौत

बेंगलुरु/पणजी, 11 नवंबर कर्नाटक में कोविड-19 के 286 नए मामले आने के साथ अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 29,91,142 हो गई है।वहीं सात और कोविड मरीजों की मौत दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 38,138 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वहीं,गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 23 नए मामले आए, लेकिन किसी की मौत इस अवधि में दर्ज नहीं की गई है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान राज्य में 289 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है। अबतक राज्य में 29,44,958 मरीज महामारी को मात दे चुके है।।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामने आए 286 नए मामलों में 169 संक्रमित अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। वहीं, इस अवधि में शहर के 171 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि तीन मरीजों की जान गई।

राज्य में इस समय 8,017 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.25 प्रतिशत है। कर्नाटक में संक्रमण से मृत्युदर 2.44 प्रतिशत है।

गोवा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 23 और संक्रमितों के मिलने से राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,78,422 हो गई है। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है और मृतकों की संख्या 3,371 पर स्थिर है।

राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 19 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 1,74,753 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय गोवा में 298 उपचाराधीन मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 286 new cases of Kovid-19 came in Karnataka, seven more infected died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे