28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से म्यूकोर्मिकोसिस रोग के 28,252 मामले सामने आए : हर्षवर्धन

By भाषा | Published: June 7, 2021 07:54 PM2021-06-07T19:54:35+5:302021-06-07T19:54:35+5:30

28,252 cases of mucormycosis disease have been reported from 28 states and union territories: Harsh Vardhan | 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से म्यूकोर्मिकोसिस रोग के 28,252 मामले सामने आए : हर्षवर्धन

28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से म्यूकोर्मिकोसिस रोग के 28,252 मामले सामने आए : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, सात जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि देश के 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से म्यूकोर्मिकोसिस रोग के 28,252 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 86 प्रतिशत पीड़ित कोविड​​​​-19 के मरीज थे जबकि 62.3 प्रतिशत मामलों में मरीज मधुमेह से पीड़ित रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोविड​​​​-19 संबंधी उच्चस्तरीय मंत्रियों के समूह (जीओएम) की 28 वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि महाराष्ट्र में म्यूकोर्मिकोसिस के सबसे अधिक 6,339 मामले सामने आए हैं और उसके बाद गुजरात में 5,486 मामले आए हैं।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) ने सम्मेलन में देश की टीकाकरण की स्थिति, कोविड को लेकर बाल चिकित्सा की तैयारियों और संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के तरीके को लेकर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

उन्होंने कहा कि कोविड टीकों की 23 करोड़ खुराक लगाने में भारत को 141 दिन लगे जो अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका को इस स्तर तक पहुंचने में 134 दिन लगे।

पॉल ने कहा कि टीका दिए जाने की गति के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे तेज़ देशों में से एक है। वैश्विक स्तर पर 88.7 करोड़ लोगों को कम से एक खुराक दी गयी हैं और उनमें से 17.9 करोड़ भारत में है जो वैश्विक संख्या का 20.2 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि भारत कोविड के संदर्भ में बाल चिकित्सा के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन सावधानी महत्वपूर्ण है।

हर्षवर्धन ने कहा कि सोमवार सुबह तक, विभिन्न श्रेणियों में लोगों को टीकों की 23,27,86,482 खुराकें दी गईं। 18-44 वर्ष आयु वर्ग की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2,86,18,514 लोगों को पहली खुराक दी गई है।

उन्होंने कहा, "आज की तारीख तक राज्यों के पास 1.4 करोड़ से अधिक खुराकें अब भी उपलब्ध हैं।" उन्होंने अन्य श्रेणियों की चर्चा करते हुए कहा कि '60 साल से ऊपर की श्रेणी' में 6,06,75,796 लोगों और 45-59 साल के आयु वर्ग में 7,10,44,966 लोगों को पहली खुराक दी गई है।

जांच के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अब तक 36,63,34,111 कोविड परीक्षण किए गए हैं और देश में प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 2,624 हो गई है।

उन्होंने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर भी घट रही है और यह अभी 6.34 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हालांकि लगातार 14 दिनों तक सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से कम रही है, लेकिन 15 राज्य ऐसे हैं जहां दैनिक सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड​​​​-19 की दूसरी लहर में लगातार दैनिक मामलों में गिरावट आ रही है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या उससे अधिक है। उन्होंने कहा कि 83 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज 10 राज्यों में हैं और शेष 17 प्रतिशत 26 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।

हर्षवर्धन ने कहा कि भारतीय ‘सार्स-सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स’ प्रयोगशालाएं उन स्वरूप पर गौर कर रही हैं जिनमें रोग संचरण को गंभीर रूप से प्रभावित करने की अहम क्षमता है।

उन्होंने कहा कि अब तक 10 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं ने लगभग 30,000 नमूनों का अनुक्रम किया है और इस क्षमता को बढ़ाने के लिए हाल ही में 18 और प्रयोगशालाओं को जोड़ा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 28,252 cases of mucormycosis disease have been reported from 28 states and union territories: Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे