पणजी, चार मई गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 2814 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,902 हो गई जबकि इस दौरान 52 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1372 पहुंच गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में 1870 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 72799 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26731 है।
अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान 6552 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 67,6072 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।