असम में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 2813 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: April 5, 2021 16:09 IST2021-04-05T16:09:47+5:302021-04-05T16:09:47+5:30

2813 cases of model code of conduct violations in Assam | असम में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 2813 मामले सामने आए

असम में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 2813 मामले सामने आए

गुवाहाटी, पांच अप्रैल मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नितिन खाडे ने सोमवार को बताया कि असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की घोषणा के बाद से आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन के कुल 2,813 मामले सामने आए हैं।

असम में छह अप्रैल को होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम थाम गया।

खाडे ने बताया कि सी विजिल ऐप के माध्यम से कम से कम 1,347 शिकायतें ऑनलाइन प्राप्त हुईं और 1466 शिकायतें फॉर्म बी9 के जरिए ऑफलाइन की गईं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिली शिकायतों में से 947 का निपटान पहले ही किया जा चुका है।

सीईओ ने बताया कि इस अवधि के दौरान 56 व्यय संबंधी प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि 56 में से 24 प्राथमिकियां तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज की गईं।

खाडे ने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने प्रचार की अवधि के दौरान डराने- धमकाने वाले 6,128 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। 2217 लोगों के खिलाफ तो तीसरे चरण के प्रचार के दौरान कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि तीनों चरणों में कुल 5,414 हथियार जमा किए गए हैं।

सीईओ ने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने 115.80 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

खाडे ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान 26.05 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है और तीसरे चरण के प्रचार के दौरान ही 11.64 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि 19,34,037.82 लीटर शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत 36.50 करोड़ रुपये है।

सीईओ के मुताबिक, 34.38 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान ही 15.65 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2813 cases of model code of conduct violations in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे