राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 नये मामले, नौ और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:58 IST2021-06-16T20:58:51+5:302021-06-16T20:58:51+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 नये मामले, नौ और मरीजों की मौत
जयपुर,16 जून राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के बुधवार को 280 नये मामले सामने आये। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकडों के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 280 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर के 58, अलवर के 49, हनुमानगढ़ के 30, जोधपुर के 15, गंगानगर के 14 संक्रमित शामिल हैं। वहीं राज्य के पांच जिलों बांरा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर ओर टोंक में बुधवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार गत 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 8865 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 928 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इस समय राज्य में 4962 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।