Top News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाक पीएम इमरान खान पर हमला, एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा के बाद PM मोदी लौटे स्वदेश

By भाषा | Updated: September 28, 2019 15:11 IST2019-09-28T15:11:42+5:302019-09-28T15:11:42+5:30

28 september Afternoon Top News, Rajnath singh attack imran khan PM Modi returns home after a week's visit to US RAJNATH SINGH | Top News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाक पीएम इमरान खान पर हमला, एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा के बाद PM मोदी लौटे स्वदेश

Top News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाक पीएम इमरान खान पर हमला, एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा के बाद PM मोदी लौटे स्वदेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दुनिया में हर दरवाजा खटखटाकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में हर दरवाजा खटखटा रहे हैं और अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद रक्षा मंत्री ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में कहा कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती है लेकिन ‘हम ऐसा होने नहीं देंगे’। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि भारतीय नौसेना आईएनएस खंडेरी के शामिल होने से पहले से ज्यादा मजबूत हुई है और सरकार सशस्त्र बलों को मजबूत तथा आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति बाधित करने वालों के खिलाफ नौसेना कड़ी कार्रवाई करेगी। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित ‘हाउडी, मोदी’ पर रक्षा मंत्री ने कहा ‘‘इस कार्यक्रम ने विश्वशक्ति के रूप में उभरते हुए भारत को दिखाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने देखा कि कैसे प्रधानमंत्री का स्वागत अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने खचाखच भरे स्टेडियम में किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमारी सरकार की क्षमता को माना।’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर और भारत पर आधे समय तक भाषण दिए जाने पर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किया जाना एक प्रगतिशील कदम है।

राजनाथ ने आईएनएस नीलगिरि का किया जलावतरण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जलपोत आईएनएस नीलगिरी का जलावतरण करते हुए कहा कि राज्य प्रायोजित आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है और ‘‘ दुश्मन पड़ोसी देश’’ भारत को अस्थिर करना चाहता है। पी17ए श्रेणी के पहले जलपोत आईएनएस नीलगिरी को देश को समर्पित करने से पहले सिंह ने भारत की स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया था। सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘‘ हम आगे बढ़ रहे हैं और हमारे वाणिज्यिक हित व्यापक हो रहे हैं। इसके साथ ही हमारे खतरे भी बढ़ रहे हैं। हमें यह वास्तविकता समझने की जरूरत है।’’ आईएनएस नीलगिरी भारतीय नौसेना की सात नई ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ में से पहली है, जो चकमा देने सहित हथियार और सेंसर जैसी प्रणालियों से लैस है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा दुश्मन पड़ोसी देश हमें अस्थिर करना चाहता हैं। राज्य प्रायोजित आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है।

अन्य बड़ी खबरें 

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा सम्पन्न कर स्वदेश रवाना हो गए।
- जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर एक गांव के पास शनिवार को सेना और दो संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसके बाद इलाके में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया।
- भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख का जिक्र किए जाने पर शनिवार को कड़ी आपत्ति जतायी।
- अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई।
- भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर राग अलापने पर पलटवार करते हुए कहा कि उसके नागरिकों को उनकी तरफ से बोलने के लिए किसी भी व्यक्ति की जरूरत नहीं है और ‘‘कम से कम उन लोगों की तो कतई नहीं जिन्होंने नफरत की विचारधारा से आतंकवाद का कारोबार खड़ा किया है।’’
- अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कट्टरपंथियों ने शहर के दक्षिणी हिस्से सहित कई इलाकों में विस्फोट किए जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
- भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने 13 अन्य अमेरिकी सांसदों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंताओं को दूर करने तथा संचार पाबंदियां हटाने का अनुरोध किया।
- केंद्र सरकार ने अपने सभी उपक्रमों को 15 अक्टूबर तक ठेकेदारों और आपूर्तिकताओं का सारा बकाया निपटाने का शनिवार को निर्देश दिया।
- भारत महिला मारलो (ब्रिटेन), गुरजीत कौर के अंतिम मिनट में किये गये गोल से भारतीय महिला हाकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती रोमांचक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से शिकस्त दी।
- भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि संन्यास लेने का फैसला करना महेंद्र सिंह धोनी का विशेषाधिकार है क्योंकि वह महत्वपूर्ण फैसले लेने की अहमियत जानते है। 

Web Title: 28 september Afternoon Top News, Rajnath singh attack imran khan PM Modi returns home after a week's visit to US RAJNATH SINGH

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे