28 नवंबर का इतिहास: आज के ही दिन आई के गुजराल ने दिया था PM पद से इस्तीफा, ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री ने छोड़ी थी सत्ता

By भाषा | Updated: November 28, 2019 14:28 IST2019-11-28T14:28:45+5:302019-11-28T14:28:45+5:30

28 नवंबर का इतिहास: ब्रिटेन में लौह महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली मार्गेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था।

28 November history: IK Gujral resignation as PM post, Britain's Margaret Thatcher resignation | 28 नवंबर का इतिहास: आज के ही दिन आई के गुजराल ने दिया था PM पद से इस्तीफा, ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री ने छोड़ी थी सत्ता

File Photo

इतिहास में 28 नवम्बर की तारीख दो बड़ी घटनाओं की साक्षी है। वर्ष 1990 में इसी तिथि को ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर ने सत्ता छोड़ दी थी और वह भी 28 नवंबर का ही दिन था जब नार्वे ने दूसरी बार यूरोपीय संघ की सदस्यता ठुकराने का फैसला किया था। इससे पहले 1972 में भी नार्वे ने यूरोपीय संघ की सदस्यता के खिलाफ मत दिया था।

ब्रिटेन में लौह महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली मार्गेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। उन्होंने 11 वर्ष तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री का पद संभाला और 1827 के बाद वह देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली प्रधानमंत्री रहीं।

देश दुनिया के इतिहास में 28 नवम्बर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1872: विलहेल्म रीस विश्व के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखी कोटोपाक्सी के शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले पर्वतारोही बने।

1893: न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान किया।

1912: इस्माइल कादरी के नेतृत्व में तुर्की से अल्बानिया की आजादी का ऐलान किया गया।

1919: लेडी एस्टर ब्रिटिश हाउस ऑफ कामंस के लिए चुनी गईं। वह इस सदन में पहुंचने वाली पहली महिला बनीं।

1962: बंगाल के जाने माने दृष्टिबाधित गायक के सी डे का निधन।

1967: ब्रिटेन में फुट एंड माउथ बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह की घुड़दौड़ पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई।

1960: मॉरितानिया ने आजादी की घोषणा की और फ्रांसिसी समुदाय को छोड़ दिया।

1990: ब्रिटेन की लौह महिला मार्ग्रेट थैचर ने औपचारिक रूप से महारानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ा।

1994: नोर्वे ने यूरोपीय संघ की सदस्यता दूसरी बार ठुकराई। 1996 : कैप्टन इन्द्राणी सिंह एयरबस ए-300 विमान को कमांड करने वाली पहली महिला बनीं।

1997: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

2000: नीदरलैंड की संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर विशेष परिस्थितियों में इच्छा मृत्यु की इजाजत दी। 

Web Title: 28 November history: IK Gujral resignation as PM post, Britain's Margaret Thatcher resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे