भोपाल में 12 मार्च से "आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य” के साथ शुरू होगा 27वां ‘हुनर हाट’: नकवी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 17:18 IST2021-03-11T17:18:17+5:302021-03-11T17:18:17+5:30

27th 'Hunar Haat' to begin with "Goals for Self-reliant India" from 12 March in Bhopal: Naqvi | भोपाल में 12 मार्च से "आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य” के साथ शुरू होगा 27वां ‘हुनर हाट’: नकवी

भोपाल में 12 मार्च से "आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य” के साथ शुरू होगा 27वां ‘हुनर हाट’: नकवी

नयी दिल्ली, 11 मार्च केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27वां "हुनर हाट" 12 मार्च से भोपाल में "स्वदेशी-स्वावलम्बन के संकल्प” एवं "आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य” के साथ शुरू होगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ के आयोजन की शुरुआत उस दिन हो रही है जिस दिन दांडी यात्रा की वर्षगांठ भी है और देश की आजादी की 75वी वर्षगांठ के जश्न के सन्दर्भ में "अमृत महोत्सव" भी शुरू हो रहा है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के 27वें "हुनर हाट" का उद्घाटन 13 मार्च को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद होंगे।’’

मंत्री का कहना था कि इस आयोजन में 31 से ज्यादा प्रांतों एवं केंद्रशासित राज्यों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए ले कर आये हैं।

उन्होंने कहा कि इस "हुनर हाट" में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्णाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि से 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार शामिल हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27th 'Hunar Haat' to begin with "Goals for Self-reliant India" from 12 March in Bhopal: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे