केरल में सामने आये कोविड-19 के 2,791 नये मामले, 16 मौतें हुई

By भाषा | Published: March 6, 2021 07:06 PM2021-03-06T19:06:22+5:302021-03-06T19:06:22+5:30

2,791 new cases of Kovid-19, 16 deaths occurred in Kerala | केरल में सामने आये कोविड-19 के 2,791 नये मामले, 16 मौतें हुई

केरल में सामने आये कोविड-19 के 2,791 नये मामले, 16 मौतें हुई

तिरुवनतंपुरम, छह मार्च केरल में शनिवार को कोविड-19 के 2,791 नए मामले आए और 16 मरीजों की मौत हुईं। अब राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,75,576 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,287 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि इस दौरान 3,517 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में अबतक 10,27,826 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि शनिवार को 61,764 नमूनों का परीक्षण किया गया और राज्य में अब तक 1,18,40,927 नमूनों की जांच की गई है।राज्य में संक्रमण दर 4.52 फीसद है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को जो नये मरीज सामने आये उनमें 72 बाहर से राज्य में पहुंचे जबकि 2,535 अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए तथा 169 लोगों के बारे में यह पतानहीं चल पाया कि वे कैसे बीमार पड़े।

राज्य में फिलहाल 42,819 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,791 new cases of Kovid-19, 16 deaths occurred in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे