मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक के लिए उत्तर प्रदेश की 24 जेलों में 271 जैमर लगाए गए

By भाषा | Updated: December 23, 2020 19:02 IST2020-12-23T19:02:35+5:302020-12-23T19:02:35+5:30

271 jammers were installed in 24 jails of Uttar Pradesh to ban the use of mobile phones. | मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक के लिए उत्तर प्रदेश की 24 जेलों में 271 जैमर लगाए गए

मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक के लिए उत्तर प्रदेश की 24 जेलों में 271 जैमर लगाए गए

लखनऊ, 23 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के कारागारों में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग की संभावना पर अंकुश लगाने के लिए 24 जेलों में 271 जैमर स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी कारागारों में 2800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि कारागार विभाग द्वारा जेल की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कई बेहतर कार्य किए गए, जिससे प्रदेश की जेलों की छवि में सुधार हुआ है। जेलों के भीतर मोबाइल ले जाने पर सख्त पाबंदी लगायी गयी। साथ ही जेलों में समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया गया।

अवस्थी ने बताया कि कारागारों में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग की संभावना पर अंकुश लगाने के लिए 24 कारागारों में 3जी क्षमता के 271 जैमर स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी कारागारों में 2800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय निगरानी के वास्ते मुख्यालय में कमांड सेंटर/वीडियो वॉल स्थापित की गयी है। तलाशी व्यवस्था के लिए सभी कारागारों में पोल मेटल डिटेक्शन सिस्टम के साथ ही उच्च गुणवत्ता के मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक (कारागार) आनंद कुमार ने बताया कि बंदियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए कक्षा पांच से आठ तक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तथा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की परीक्षाओं हेतु कारागारें परीक्षा केन्द्र के रूप में काम करती हैं। विगत वर्ष कक्षा पांच से आठ तक 1204, हाई स्कूल की परीक्षा में 71, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 52 तथा इग्नू की परीक्षा में 1200 से अधिक बंदी उत्तीर्ण हुए।

कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के चलते कुल 85 अस्थायी जेल बनायी गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 271 jammers were installed in 24 jails of Uttar Pradesh to ban the use of mobile phones.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे