Rajasthan Ki Taja Khabar: राजस्थान में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने व एक और की मौत, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 2061
By भाषा | Updated: April 25, 2020 15:23 IST2020-04-25T15:23:30+5:302020-04-25T15:23:30+5:30
कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले शनिवार दोपहर दो बजे तक सामने आए।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई और राज्य में संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,061 हो गयी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई।
कोरोना वायरस से संक्रमित इस महिला को 23 अप्रैल को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 33 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
इसके अलावा, कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले शनिवार दोपहर दो बजे तक सामने आए। इनमें अजमेर में आठ, झालावाड़ और जोधपुर में पांच-पांच, कोटा में चार, धौलपुर में दो और जयपुर, भरतपुर एवं डूंगरपुर में सामने आया एक-एक नया मामला शामिल है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से बंद लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।