छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 27 नए मामले आए, एक और संक्रमित की मौत
By भाषा | Updated: August 22, 2021 23:44 IST2021-08-22T23:44:09+5:302021-08-22T23:44:09+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 27 नए मामले आए, एक और संक्रमित की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 27 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,04,144 हो गई है। वहीं एक और कोरोना वायरस संक्रमित की मौत होने से महामारी में राज्य में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 13,553 तक पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई और 52 अन्य ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमणमुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9,89,728 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 863 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि राजधानी रायपुर में कोविड-19 का एक नया मामला आया है। अब तक राजधानी में 1,57,841 लोगों के संक्रमित होने और इनमें से 3,139 की जान जाने की पुष्टि हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 12,504 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 1,21,33,339 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।