पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले
By भाषा | Updated: November 24, 2021 17:05 IST2021-11-24T17:05:19+5:302021-11-24T17:05:19+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले
पुडुचेरी, 24 नवंबर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,28,745 हो गई और संक्रमण की दर गिरकर एक प्रतिशत से नीचे चली गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि दिनभर में 2,837 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। पुडुचेरी में 17, कराइकल में 5 यानम में 1 और माहे में 4 लोग संक्रमित मिले।
निदेशक ने कहा कि संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत तथा संक्रमण से उबरने की दर 98.31 फीसद है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 304 है। इनमें से 58 रोगियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि शेष घरों में पृथक-वास में हैं।
निदेशक ने कहा कि बीते 24 घंटे में 24 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,26,571 हो गई है। अब तक कुल 19.69 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
निदेशक ने कहा कि अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 11,86,314 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 7,40,655 लोगों को पहली खुराक और शेष को दोनों खुराक दी गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।