बिहार में बाढ़ से अबतक 27 की मौत, 16 जिलों में 81.79 लाख प्रभावित

By भाषा | Published: August 21, 2020 05:23 AM2020-08-21T05:23:40+5:302020-08-21T05:23:40+5:30

बिहार के 16 जिलों में 1317 पंचायतों की 81,79,257 आबादी बाढ से प्रभावित है। बाढ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 443 सामूदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां 325610 लोगों को भोजन कराया गया है । दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 20,61,700 आबादी बाढ से प्रभावित हुई है।

27 deaths due to flood in Bihar, 81.79 lakh affected in 16 districts | बिहार में बाढ़ से अबतक 27 की मौत, 16 जिलों में 81.79 लाख प्रभावित

बिहार में बाढ़ से अबतक 27 की मौत, 16 जिलों में 81.79 लाख प्रभावित

Highlightsबिहार में बाढ से अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 जिलों की 81,79,257 आबादी इससे प्रभावित है। बिहार के इन जिलों में बाढ का कारण विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि है ।

पटना: बिहार में बाढ से अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 जिलों की 81,79,257 आबादी इससे प्रभावित है। आपदा प्रबंधन विभाग से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक ग्यारह लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा खगडिया, सारण एवं सिवान में दो—दो व्यक्ति और 86 मवेशी की अबतक मौत हो चुकी है ।

बिहार के 16 जिलों में 1317 पंचायतों की 81,79,257 आबादी बाढ से प्रभावित है। बाढ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 443 सामूदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां 325610 लोगों को भोजन कराया गया है । दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 20,61,700 आबादी बाढ से प्रभावित हुई है।

बिहार के बाढ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों की तैनाती की गयी है । बिहार के इन जिलों में बाढ का कारण विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि है ।

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी समस्तीपुर एवं खगडिया में, गंगा नदी पटना एवं भागलपुर में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सिवान में बृहस्पतिवार को खतरे के निशान से उपर बह रही है । जल संसाधन विभाग के अनुसार विभाग के अंतर्गत सभी बाढ से बचाव वाले बांध सुरक्षित हैं । 

Web Title: 27 deaths due to flood in Bihar, 81.79 lakh affected in 16 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे