कर्नाटक में कोविड-19 के 26,811 नये मामले, 530 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:53 IST2021-05-26T22:53:46+5:302021-05-26T22:53:46+5:30

26,811 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 530 more deaths | कर्नाटक में कोविड-19 के 26,811 नये मामले, 530 और मरीजों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 26,811 नये मामले, 530 और मरीजों की मौत

बेंगलुरु, 26 मई कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 26,811 नये मामले सामने आए जबकि 530 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,99,784 और मृतक संख्या बढ़कर 26,929 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि दिन में 40,741 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग के अनुसार आज भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 के नये मामलों से अधिक थी।

बुधवार को सामने आए कोविड-19 के नये मामलों में से 6,433 बेंगलुरु शहर के थे। वहीं शहर में 18,342 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि 285 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 26 मई की शाम तक राज्य में सामने आये कोविड-19 के कुल 24,99,784 मामलों में 26,929 मौत के मामले और ठीक हो चुके 20,62,910 मरीज शामिल हैं।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,09,924 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 26,811 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 530 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे