मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: June 16, 2021 13:09 IST2021-06-16T13:09:52+5:302021-06-16T13:09:52+5:30

268 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one more death | मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

आइजोल, 16 जून मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 268 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,899 और मृतकों की संख्या बढ़कर 71 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आइजोल जिले की 92 वर्षीय एक महिला की मौत मंगलवार को संक्रमण की वजह से हो गई।

राज्य में फिलहाल 3,637 मरीजों का उपचार चल रहा है और 12,191 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,443 नमूनों की जांच में 268 मामलों की जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 60 से ज्यादा बच्चे और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजावमी ने बताया कि 3,14,844 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जिनमें से 53,260 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 268 new cases of Kovid-19 in Mizoram, one more death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे