सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद उसके बैंक खाते से निकाले गए 26 लाख रुपये, एनआईए का कोर्ट में खुलासा

By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:56 IST2021-04-03T20:39:33+5:302021-04-03T20:56:48+5:30

सचिन वाझे के संबंध में एनआईए ने शनिवार को कई अहम बातों का खुलासा किया। इस बीच वाझे की हिरासत को भी कोर्ट ने बढ़ाने का आदेश दे दिया है।

26.50 lakhs withdrawn from joint account after Waje's arrest: NIA | सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद उसके बैंक खाते से निकाले गए 26 लाख रुपये, एनआईए का कोर्ट में खुलासा

सचिन वाझे की हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन वाझे की हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ाई गई, शनिवार को कोर्ट ने दिया आदेशएनआईए ने कोर्ट में वाझे को लेकर शनिवार को कई अहम खुलासे भी किएएनआईए के अनुसार वाझे के घर में किसी अनजान शख्स का पासपोर्ट मिला है, साथ ही हाल में खाते से लाखों रुपये निकाले गए हैं

मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पता लगाया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी गाड़ी में विस्फोटक मिलने के मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के पांच दिन बाद वाझे तथा उनके एक सहयोगी के संयुक्त बैंक खाते से 26.50 लाख रुपये निकाले गए है। 

यह राशि 18 मार्च को निकाली गयी। एनआईए ने वाझे के सहयोगी का नाम नहीं लिया। एनआईए ने लेकिन कहा कि मुंबई के वर्सोवा इलाके में स्थित एक बैंक के लॉकर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निकाले गए। यह लॉकर वाझे और उनके एक सहयोग के संयुक्त नाम पर है और सहयोगी भी मामले में आरोपी है।

सचिन वाझे की हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ाई गई

जांच एजेंसी ने अदालत से कहा कि जांच के दौरान उसे कई अहम सामग्रियां मिली हैं जिनमें लैपटॉप, डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर), क्षतिग्रस्त हालत में एक सीपीयू शामिल हैं और उनकी जांच करने की जरूरत है। इसके बाद विशेष अदालत ने वाझे की हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ा दी।

एनआईए कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले की भी जांच कर रही है। एजेंसी ने अदालत से कहा कि वाझे को चार मार्च को "अपराध स्थल’ के पास देखा गया था। पांच मार्च को ठाणे में हिरन का शव मिला था। एनआईए ने अदालत को बताया कि दो अप्रैल को एक मर्सिडीज कार जब्त की गयी।

एजेंसी ने दक्षिण मुंबई के एक क्लब से एक डायरी भी बरामद की है जिसमें जिक्र किया गया है कि वाझे को एक बड़ी राशि का भुगतान किया गया था।

वाझे के घर में अज्ञात आदमी का पासपोर्ट

एजेंसी ने अदालत को बताया कि उसे वाझे के घर में एक अज्ञात व्यक्ति का पासपोर्ट मिला है और उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए वाजे की हिरासत की जरूरत है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि वाझे का अपने सहयोगी के साथ एक संयुक्त बैंक खाता और एक संयुक्त लॉकर है।

सिंह ने वाझे को और छह दिनों के लिए हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि एनआईए को अभी इस मामले में कई जांच करनी है।

एनआईए की याचिका का विरोध करते हुए वाझे के वकील अबद पोंडा ने कहा कि एनआईए गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत 15 दिन पूरा होने के बाद आरोपी की रिमांड मांग सकती है।

पोंडा ने एनआईए की इस दलील को खारिज कर दिया कि वाझे का वर्सोवा में बैंक में कोई संयुक्त खाता रखा था। उन्होंने मांग की कि एनआईए को आरोपियों के नाम और हस्ताक्षर के साथ बैंक खाता खोलने का फॉर्म दिखाना चाहिए जिसे एजेंसी ने स्वीकार नहीं किया।

वाझे ने तबीयत खराब होने की शिकायत

इस बीच, वाझे ने अदालत में कहा कि उन्हें हृदय संबंधी कुछ समस्याएं हैं और रविवार को उन्हें दौरा (स्ट्रोक) आया था। वाझे ने किसी हृदय रोग विशेषज्ञ से जांच कराने का अनुरोध किया।

वाझे के वकील ने अदालत में कहा कि उनके हृदय में एक रुकावट है जिसका इलाज केवल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी से ही किया जा सकता है। हालांकि एनआईए ने कहा कि उन्होंने जांच करायी है और वाजे का हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है।

Web Title: 26.50 lakhs withdrawn from joint account after Waje's arrest: NIA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे