पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 260 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 41,728 हुई

By भाषा | Updated: April 1, 2021 15:15 IST2021-04-01T15:15:58+5:302021-04-01T15:15:58+5:30

260 new cases of corona virus in Puducherry, total infected with 41,728 | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 260 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 41,728 हुई

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 260 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 41,728 हुई

पुडुचेरी, एक अप्रैल पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 260 नये मामले सामने आये और इस केंद्रशासित प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 41,728 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में 72 वर्ष के एक रोगी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी जिसके बाद यहां संक्रमण से मौत के मामले 683 हो गये हैं।

कुमार ने बताया कि रोगी को अन्य बीमारियां भी थीं।

पुडुचेरी, कराईकल और माहे में 2,355 नमूनों की जांच में 260 संक्रमितों का पता चला।

पिछले 24 घंटे में 43 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।

पुडुचेरी में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत और रोगियों के इससे स्वस्थ होने की दर 95.27 प्रतिशत है।

मोहन कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 27,236 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के अन्य 13,352 योद्धाओं को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 260 new cases of corona virus in Puducherry, total infected with 41,728

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे