कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ को आवास के लिए 26 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित
By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:17 IST2021-10-28T21:17:01+5:302021-10-28T21:17:01+5:30

कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ को आवास के लिए 26 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित
श्रीनगर, 28 अक्टूबर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को जवानों और उनके परिवारों को 'सुरक्षित और उचित' आवास मुहैया कराने के लिए घाटी में विभिन्न स्थानों पर 26 हेक्टेयर जमीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को हस्तांतरित कर दी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ को जमीन हस्तांतरित करने का फैसला यहां हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा में की।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में बटालियन कैंपिंग साइट स्थापित करने के लिए सीआरपीएफ के पक्ष में 524 कनाल 11 मरला (26.23 हेक्टेयर) भूमि हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।