ऋषिकेश के होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: March 26, 2021 14:16 IST2021-03-26T14:16:15+5:302021-03-26T14:16:15+5:30

ऋषिकेश के होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
ऋषिकेश, 26 मार्च यहां स्थित टाटा ग्रुप के पाँच सितारा होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं ।
नरेन्द्रनगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि ताज होटल में जांच के लिए अभी और लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं । जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड 19 से पीडित लोगों को पृथक-वास में रखा जाएगा और ताज होटल को संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई होगी ।
उसके बाद ताज ऋषिकेश को अतिथियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। फिलहाल होटल में कोई अतिथि नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।