दिल्ली में कोरोना वायरस के 25,986 नए मामले, 368 की मौत

By भाषा | Published: April 29, 2021 01:49 AM2021-04-29T01:49:46+5:302021-04-29T01:49:46+5:30

25,986 new cases of corona virus in Delhi, 368 deaths | दिल्ली में कोरोना वायरस के 25,986 नए मामले, 368 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 25,986 नए मामले, 368 की मौत

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि संक्रमण के कारण 368 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है।

बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 हो गई है जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 51,718 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 381 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को यह 35.02 फीसदी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25,986 new cases of corona virus in Delhi, 368 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे