पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,580 नए मामले सामने आए, 47 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 14, 2020 00:25 IST2020-12-14T00:25:39+5:302020-12-14T00:25:39+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,580 नए मामले सामने आए, 47 रोगियों की मौत
कोलकाता, 13 दिसंबर पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 9,057 हो गई । राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यहा जानकारी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न भागों से संक्रमण के कम से कम 2,580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,795 हो गई है।
बुलेटिन के 2,994 और लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 93.94 है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के 22,573 मरीज इलाजरत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।