जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 के 257 नए मामले, चार की मौत

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:01 IST2020-12-20T20:01:27+5:302020-12-20T20:01:27+5:30

257 new cases of Kovid 19 in Jammu and Kashmir, four killed | जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 के 257 नए मामले, चार की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोविड 19 के 257 नए मामले, चार की मौत

श्रीनगर, 20 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस के 257 नए मरीजों पुष्टि हुई और चार संक्रमितों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 1,18,263 हो गए हैं और 1841 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 133 कश्मीर से और 144 जम्मू क्षेत्र आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 98 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद श्रीनगर जिले में 36 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि 475 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3854 हो गई है। प्रदेश में अबतक 1,12,568 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं, चार में से तीन मौतें जम्मू क्षेत्र में और एक मौत कश्मीर में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 257 new cases of Kovid 19 in Jammu and Kashmir, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे