बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 28, 2021 00:24 IST2021-05-28T00:24:38+5:302021-05-28T00:24:38+5:30

2568 new cases of Kovid-19 in Bihar, 98 deaths | बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

पटना, 27 मई बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गयी।

विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,22,126 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,95,34,428 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,447 है।

राज्य में बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 43,251 लोगों ने कोविड-19 टीके की खुराक ली और प्रदेश में अब तक 1,02,58,845 लोग टीका ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2568 new cases of Kovid-19 in Bihar, 98 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे