ठेला लगाकर चाट, समोसे और गुमटी में पान बेचने वाले 256 लोग निकले करोड़पति, जानिए कैसे हुआ खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 11, 2021 22:08 IST2021-08-11T22:01:08+5:302021-08-11T22:08:15+5:30

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का मामला है। विक्रेता लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। उनके पास अपार संपत्ति है। इतना कमाते हुए भी वह एक रुपया टैक्स भी नहीं देते हैं। 

256 people millionaires selling paan crispy chaat samosa turned out kanpur income tax gst uttar pradesh | ठेला लगाकर चाट, समोसे और गुमटी में पान बेचने वाले 256 लोग निकले करोड़पति, जानिए कैसे हुआ खुलासा

खुदरा विक्रेता आयकर का भुगतान नहीं करते हैं या उनका जीएसटी से कोई लेना-देना नहीं है।

Highlightsसड़क किनारे पान, चाट और समोसे बेचने वाले 256 करोड़पति निकले हैं।जानकारी आयकर और जीएसटी विभागों द्वारा की गई जांच में सामने आई है। दुकानदार, ड्रग डीलर, स्क्रैप डीलर, पान तपारीवाले या चाट और पानीपुरी पेडलर शामिल हैं।

कानपुरः कई लोग सोच रहे हैं कि पानीपुरी, भेल या पान विक्रेता सड़क किनारे धका मारकर कितना कमा लेते हैं। ये सभी सड़क पर खाना या कुछ बेचते हैं इसलिए इसे अनदेखा कभी मत कीजिए। 

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का मामला है। सड़क किनारे पान, चाट और समोसे बेचने वाले 256 करोड़पति निकले हैं। फल बेचने वाले भी सैकड़ों बीघा कृषि जमीन के मालिक हैं। ये विक्रेता लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। उनके पास अपार संपत्ति है। इतना कमाते हुए भी वह एक रुपया टैक्स भी नहीं देते हैं। 

यह जानकारी आयकर और जीएसटी विभागों द्वारा की गई जांच में सामने आई है। कानपुर शहर में पाया गया है कि ऐसे 256 खुदरा विक्रेता हैं। इस सूची में छोटे किराना दुकानदार, ड्रग डीलर, स्क्रैप डीलर, पान तपारीवाले या चाट और पानीपुरी पेडलर शामिल हैं।

ये खुदरा विक्रेता आयकर का भुगतान नहीं करते हैं या उनका जीएसटी से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि ऐसे पर आयकर विभाग की नजर है। जांच के दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग ने इन छिपे हुए करदाताओं को ट्रैक करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया। इन वेंडरों ने एक भी रुपये का इनकम टैक्स या जीएसटी नहीं चुकाया है।

Web Title: 256 people millionaires selling paan crispy chaat samosa turned out kanpur income tax gst uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे