झारखंड में कोरोना वायरस के 251 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: November 19, 2020 19:23 IST2020-11-19T19:23:57+5:302020-11-19T19:23:57+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस के 251 नये मामले सामने आये
रांची, 19 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 934 हो गयी है जबकि संक्रमण के 251 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 106742 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 103171 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2637 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में तीन संक्रमितो की मौत हो गयी जिनमें से धनबाद, देवघर और जामताड़ा के एक-एक संक्रमित शामिल थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।