बालाकोट एयर स्ट्राइक में हुई 250 आतंकियों की मौत, अमित शाह ने पहली बार बताया आंकड़ा
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 4, 2019 12:41 IST2019-03-04T12:41:18+5:302019-03-04T12:41:18+5:30
पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के बाद मरने वाले आंतकियों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान 250 आतंकियों के मारे जाने की बात कही।

अमित शाह (फाइल फोटो)
26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद मारे गए आतंकियों की संख्या के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से भी कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक में 250 आतंकियों की मौत हो गई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को गुजरात में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, 'उड़ी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा हमले के बाद कहा जा रहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती। लेकिन घटना के 13वें दिन नरेंद्र मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक किया जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए।'
उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पकड़ लिया गया था। लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार का ऐसा प्रभाव है कि दुनिया में पहली बार किसी युद्ध बंदी को 48 घंटे के अंदर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स और इजरायल के बाद भारत तीसरा ऐसा देश है जिसने अपने सैनिकों पर हमले का बदला लिया।
एयरफोर्स चीफ का आंकड़े बताने से इनकार
Air Chief Marshal BS Dhanoa on air strikes: IAF is not in a postilion to clarify the number of casualties. The government will clarify that. We don't count human casualties, we count what targets we have hit or not. pic.twitter.com/Ji3Z6JqReB
— ANI (@ANI) March 4, 2019
सोमवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकियों की मौत का आंकड़ा बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा काम टारगेट हिट करना है। मौत के आंकड़े सरकार जारी करेगी। अभिनंदन वर्थमान की वापसी पर उन्होंने कहा कि हम इससे खुश हैं। इसके पीछे की राजनीति पर हम बात नहीं करना चाहते।