मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:55 IST2021-08-03T19:55:30+5:302021-08-03T19:55:30+5:30

25 thousand reward crook arrested after encounter | मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हापुड़, तीन अगस्त थाना धौलाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जंगल में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम कमर अब्बास है और वह बुलंदशहर के गुलावठी का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाश बीते माह धौलाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में वांछित था और फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि यह बदमाश रात में किसी वारदात की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा था तभी चेकिंग के दौरान पुलिस से उसे रोकने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इस पर बदमाश ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जबावी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 thousand reward crook arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे