न्यूज चैनल में काम करने वाले 25 लोग पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित, मीडिया इंडस्ट्री में मचा हड़कंप
By भाषा | Updated: April 21, 2020 15:41 IST2020-04-21T15:41:18+5:302020-04-21T15:41:18+5:30
एक समाचार चैनल से 90 लोगों के नमूने लिए गए थे, जिसमें से कम से कम 25 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

सभी 25 लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन्नई। एक तमिल समाचार टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकारों सहित कम से कम 25 व्यक्ति यहां मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘90 से अधिक नमूने जांच के लिए लिए गए थे, जिसमें से कम से कम 25 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।’’ यह घटनाक्रम शहर में एक टेलीविजन चैनल के लिए काम करने वाले एक पत्रकार सहित दो पत्रकारों के संक्रमित पाए जाने के बाद हुआ है।
अधिकारी ने एक सवाल पर कहा कि टेलीविजन चैनल से जुड़े लोगों की जांच रिपोर्ट एकत्रित की जा रही है और संकेत मिलता है कि संक्रमितों की संख्या 27 हो सकती है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि ‘‘उन्हें ओमादुरार (राजकीय मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट एस्टेट स्थित मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल) में भर्ती कराने के लिए एक निर्देश दिये गए हैं।’’