राजस्थान में 25 आरएएस अधिकारियों के तबादले

By भाषा | Published: December 9, 2021 11:17 AM2021-12-09T11:17:42+5:302021-12-09T11:17:42+5:30

25 RAS officers transferred in Rajasthan | राजस्थान में 25 आरएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में 25 आरएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर, नौ दिसंबर राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया। इसके तहत, पांच अधिकारियों को राज्य में नए मंत्रियों के विशिष्ट सहायक पद पर नियुक्त किया गया है।

तबादला आदेश के अनुसार, लक्ष्मीकांत बालोत को कृषि विपणन व संपदा राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा का विशिष्ट सहायक नियुक्त किया गया है। वहीं आरएएस महेंद्र कुमार शर्मा को पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का, डॉ. अशोक कुमार को जलदाय मंत्री महेश जोशी का, संजय शर्मा को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह तथा राकेश कुमार को सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली का विशिष्ट सहायक बनाया गया है।

तबादला सूची में मातादीन मीणा का भी नाम है, जिन्हें जयपुर का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 RAS officers transferred in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे