दिल्ली की युवा आबादी के 25 फीसदी ने कोविड-19 टीके का कम से कम एक खुराक लगवा लिया है : आतिशी
By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:33 IST2021-06-24T21:33:18+5:302021-06-24T21:33:18+5:30

दिल्ली की युवा आबादी के 25 फीसदी ने कोविड-19 टीके का कम से कम एक खुराक लगवा लिया है : आतिशी
नयी दिल्ली, 24 जून आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में युवा आबादी के 25 फीसदी को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।
टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 90,000 से ज्यादा युवाओं समेत 1.09 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई।
उन्होंने कहा कि टीके की नियमित आपूर्ति से दिल्ली सरकार युवाओं का तेजी से टीकाकरण कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ताजा भंडार के साथ दिल्ली में कोवैक्सीन की 20 दिन की और कोविशील्ड की नौ दिन की खुराक उपलब्ध है। कोवैक्सीन का इस्तेमाल सिर्फ दूसरी खुराक देने के लिए किया जा रहा है।''
राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 68,000 और कोविशील्ड की 80,000 से ज्यादा खुराक मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।