गुजरात में कोविड-19 के 25 नए मामले, रिकॉर्ड 6.18 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई

By भाषा | Updated: August 15, 2021 01:34 IST2021-08-15T01:34:50+5:302021-08-15T01:34:50+5:30

25 new cases of Kovid-19 in Gujarat, a record 6.18 lakh people were given vaccine doses | गुजरात में कोविड-19 के 25 नए मामले, रिकॉर्ड 6.18 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई

गुजरात में कोविड-19 के 25 नए मामले, रिकॉर्ड 6.18 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई

अहमदाबाद, 14 अगस्त गुजरात में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,166 हो गई। वहीं, दिन में राज्य प्रशासन ने रिकॉर्ड 6.18 लाख लोगों को टीके की खुराक दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 18 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,14,903 हो गई। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 185 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में आज संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 10,078 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार को 6.18 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई। अब तक राज्य में 3.98 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

दादरा और नगर हवेली एवं दमन-दीव में पिछले 24 घंटे में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10,627 है। वहीं अब तक 10,619 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और चार मरीजों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25 new cases of Kovid-19 in Gujarat, a record 6.18 lakh people were given vaccine doses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे