कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप
By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:05 IST2021-10-01T19:05:31+5:302021-10-01T19:05:31+5:30

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप
बेंगलुरु, एक अक्टूबर कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि विजयपुरा जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप आने की जानकारी मिली है।
केंद्र ने एक बयान में कहा कि भूकंप दोपहर एक बजकर 47 मिनट पर आया। इसका केंद्र विजयपुरा के बसावना बागेवड़ी तालुक में मसूती ग्राम पंचायत में 2.5 किलोमीटर की गहराई में था।
केएसएनडीएमसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी तथा इससे नुकसान की आशंका नहीं है, लिहाजा लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।